TOP STORIESताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

कोरोना वैक्सीन- एक दिन में लगेगें 100 कर्मचारियों को वेक्सीन

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- श्योपुर जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने के पहले ही वैक्सीनेशन की गाइड लाइन बदल गई है।
स्वास्थ्य विभाग की जारी गाइड लाइन के अनुसार अब जिले में 31 केंद्रों पर ही कोरोना वेक्सीन होगा ।
गाइड लाइन के अनुसार एक दिन में प्रत्येक केंद्र पर 100 लोगो को ही टीकाकरण किया जाएगा । सीएमएचओ डॉ बी एल यादव ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त कोविड वैक्सीन टीकाकरण गाइड लाइन के अनुसार जिले में पहले सप्ताह में टीकाकरण के लिए 2 स्थानों का चयन किया गया है ।
इनमे जिला चिकित्सालय श्योपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कराहल, में कोविड टीकाकरण किया जाएगा ।
इन चयनित स्थानों पर टीम का गठन हुआ है जो कि  दिनाँक 16,  22 जनवरी में टीकाकरण का कार्य करेगी,एवं टीम के द्वारा 100 लोगो को टीकाकरण किया जाएगा

मोबाइल पर एसएमएस पर सूचना मिलेगी

टीकाकरण के लिए कोविन साफ्टवेयर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस से सूचना मिलेगी ।
पहले सप्ताह में जिला अस्पताल श्योपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कराहल, केंद्र पर 400 चयनित लोगो को टीका लगाया जाएगा । इस प्रकार सप्ताह में कुल 2400 लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन लगाया जाएगा ।