राजस्थान

प्रेस क्लब में लगा कोरोना वैक्सीन शिविर, 120 पत्रकार एवं उनके परिजन लाभान्वित

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  प्रेस क्लब कोटा द्वारा कोरोना वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 120 पत्रकार एवं उनके परिजन वैक्सीन लगवा कर लाभान्वित हुए। सचिव जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर सुबह 10 बजे से आयोजित हुआ। जिसमें पत्रकारों तथा उनके परिजनों ने उत्साह से भाग लेकर टीकाकरण करवाया। शिविर के प्रारंभ में अध्यक्ष गजेन्द्र व्यास ने शिविर में सेवाएं देने आए चिकित्साकर्मियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब सदस्यों द्वारा वैक्सीनेशनल केम्प की लगातार मांग की जा रही थी, शहर में अन्य वैक्सीन केन्द्रों पर लंबी लाईनों को देखते हुए सदस्यों व उनके परिजनों के लिए प्रेस क्लब द्वारा वैक्सीनेशन केम्प आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों के लिए मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की है जो एक सराहनीय कदम है और प्रधानमंत्री बधाई के पात्र हैं। तीसरी लहर की आशंका के चलते प्रेस क्लब ने अपने सदस्यों को वैक्सीनेट करने का निश्चय करते हुए यह शिविर आयोजित किया, जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार साथी और उनके परिजन लाभान्वित हुए। वैक्सीनेशन कैंप में प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य और पत्रकार 90 वर्षीय श्री जयनारायण सक्सेना एवं उनकी धर्मपत्नी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह हाड़ा की 95 वर्षीय सास ने भी टीकाकरण कराया।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह हाड़ा, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह तोमर, सह सचिव गिरीश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रघुवीर कपूर शम्मी, कार्यकारिणी सदस्य संजीव सक्सेना, रमेशचंद गौतम, नितिन शर्मा, नीरज सिंह राजावत, अनिल देवलिया, जिनेश सेठी, विशेष आमंत्रित सदस्य सुधींद्र गौड, योगेंद्र योगी, सलीर्मुरहमान खिलजी, दीपक परिहार, योगेश सिंघल समेत अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।