राजस्थान

सहकार से समृद्धि के द्वार खुलते है – माहेश्वरी Cooperation opens doors to prosperity – Maheshwari

बून्दी.Krishnakantrathore/ @www.rubarunews.com>> मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद, भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के सचिव लोकेश माहेश्वरी ने कहा कि भारतीय दर्शन के मूल में सहकारिता की भावना ही निहित है। सहकार से समृद्धि के द्वार खुलते हैं। यह विचार माहेश्वरी ने गत दिवस रविवार को जैत सागर रोड स्थित श्री माहेश्वरी भवन में श्री महेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के सप्तम वार्षिक अधिवेशन में व्यक्त किए। जिला माहेश्वरी सभा के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र माहेश्वरी, माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष भगवान बिरला, मोहन लाल तोषनीवाल, सुनील जैथलिया, सत्यनारायण मंत्री एवं श्रीराम सारडा ने भी संबोधित किया। अधिवेशन का संचालन उपाध्यक्ष चतुर्भुज गुप्ता ने एवं वार्षिक प्रतिवेदन निदेशक मीनाक्षी काबरा ने प्रस्तुत किया।

सहकार से समृद्धि के द्वार खुलते है – माहेश्वरी Cooperation opens doors to prosperity – Maheshwari

अधिवेशन में आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 14 लाख 50 हजार रुपए का बजट पास हुआ। ऋण सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 1 लाख 25 हजार रुपए, ब्याज दर 12 प्रतिशत वार्षिक के स्थान 10.2 प्रतिशत एवं अमानत पर 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत एवं अनिवार्य जमा राशि 150 के स्थान पर 200 रुपए करने का निर्णय अंशधारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से पारित हुआ। इस दौरान अंशधारी सदस्य भी सोसायटी हित में अपने-अपने विचार रखें। अधिवेशन में सोसायटी के 75 वर्ष व उससे अधिक आयु के 21 अंशधारियों को ‘वरिष्ठजन सहकार सम्मान-2023’ से अलंकृत कर सभी का प्रतीक चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर संचालक मण्डल सहित उच्च शिक्षा क्षेत्र, दसवीं एवं बाहरवीं के चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन निदेशक मनीष मंत्री एवं धन्यवाद सचिव नारायण मंडोवरा ने ज्ञापित किया। सोसायटी अध्यक्ष संजय लाठी, कोषाध्यक्ष सोहन लाल बाहेती सहित संचालक मण्डल के सत्यप्रकाश नुवाल, मीनाक्षी काबरा, सोनल मूंदड़ा, पुरुषोत्तमदास नुवाल सहित समिति के अंशधारी मौजूद रहे।