जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में बच्चों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए स्वर्णप्राशन औषधि के लिए एक लाख रूपए का किया सहयोग
बूंदी KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बच्चों में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में रजिस्ट्रेशन के पश्चात इम्यूनोबूस्टर किट उपलब्ध कराये जा रहे हैं , जिसमें आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित अश्वगंधा,गिलोय घनवटी,सितोपलादि चूर्ण, आयुष क्वाथ ,मुलैठी,अणु तेल आदि शामिल हैं।
पीएमओ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि अगले पुष्यनक्षत्र 14जून से स्वर्णप्राशन औषधि उपलब्ध होगी, जिसके लिए भामाशाह के रूप में सहयोग करते हुए गोपाल विहार कोटा निवासी बी.एस. एन.एल. के सेवानिवृत्त अभियंता श्रीआनंदीलाल कुशवाह ने 1लाख रूपए मूल्य की स्वर्णप्राशन औषधि के लिए औषध निर्माता कंपनी को आर्डर कर दिया है।