ताजातरीनराजस्थान

मुन्शी जी की दसवीं पुण्यतिथि पर मंदिर में भेंट किया कूलर

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- श्री रेतवाली महादेव समिति के संरक्षक स्वर्गीय भंवर लाल शर्मा मुंशी की दसवीं पुण्यतिथि सेवा कार्य के रूप में मनाई गई।
समिति प्रवक्ता कालू कटारा ने बताया कि प्रातः गौवंश को हरा चारा डाला गया वानरों को फल खिलाएं एवं शिव महिला किर्तन मण्डल की और से भजन कीर्तन किया इस दौरान परिवार जनों की और से उनकी स्मृति में एक कूलर पंखा मंदिर समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी की उपस्थिति में मंदिर के लिए भेंट किया। इस अवसर पर सोमानी ने कहा कि उनकी महादेव के प्रति गहरी आस्था रही है ऐसे पुनित कार्य के लिए परिवार जनों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व उपसभापति संतोष कटारा, उर्मिला दीक्षित, सुनिता कटारा, निर्मला शर्मा, पार्वती गुर्जर, संतोष मेवाड़ा, रामदुलारी शर्मा, कल्पना शर्मा, लीला शर्मा, पार्थ कटारा, नेहा दीक्षित, कौशल्या शर्मा सहित शिव किर्तन मण्डल के सदस्य परिवार जन मौजूद रहे।