तीन समूहों के अनुबंध निरस्त
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-एसडीएम कराहल मनोज गढवाल की अध्यक्षता में आयोजित अनुश्रवण समिति की बैठक में तीन आंगनबाडी केन्द्रो पर मध्यान्ह भोजन प्रदाय करने वाले समूहों के अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही की गई है। एसडीएम मनोज गढवाल ने बताया कि उनके द्वारा आंगनबाडी केन्द्र बर्धा ए,बी,सी एवं डी का गत दिनों निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जानकी स्वसहायता समूह द्वारा खाना प्रदाय नही किया जा रहा है, इस संबंध में समूह को महिला बाल विकास विभाग द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जवाब संतुष्टिपूर्वक नही होने पर अनुश्रवण समिति में लिये गये निर्णय अनुसार समूह का अनुबंध निरस्त किया गया है।
इसी क्रम में आंगनबाडी केन्द्र सरजूपुरा में मध्यान्ह भोजन कार्य में संलग्न महालक्ष्मी स्वसहायता समूह तथा ग्राम मसावनी आंगनबाडी केन्द्र के समूह जय गुरूदेव स्वसहायता समूह के विरूद्ध भी अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही की गई है। अनुश्रवण समिति की बैठक में सीईओ जनपद कराहल, बीईओ कराहल एवं परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास कराहल उपस्थित रहें।