ताजातरीनराजस्थान

मंदिर परिसर विकास हेतू गौत्र बंधुओं से किया सम्पर्क

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी जिले की गोठड़ा ग्राम पंचायत के अंतर्गत पीपल्या मजरा में स्थित राठौर तेली गुलानिया कुलदेवी के मंदिर परिसर विकास हेतू जिले से बाहर निवासरत गोत्र बंधुओं से रविवार को विकास समिति के पदाधिकारियों ने सम्पर्क किया । समिति मीडिया प्रभारी विष्णु गोलानिया बरुन्धन ने बताया कि समिति के संयोजक सचिव भंवरलाल राठौर बून्दी, अध्यक्ष शोभाग बिहारी गुलानिया सहित मिडिया प्रभारी ने रामगढ़ सहित ब्यावर जिले में अलग अलग स्थानों पर पहुँचकर दो दिन तक गोत्र बंधुओं से मुलाकात की। जहां पर समिति के पदाधिकारियो का जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। इसी दौरान गौत्र बन्धुओं को अवगत करवाते हुए समिति पदाधिकारियो ने मंदिर परिसर विकास हेतू आने वाले समय में आवश्यक बिन्दुओ पर चर्चा की। उसके बाद गोत्र बन्धुओं द्वारा विकास में सहयोग करते हुए अनुदान रसीद कटवाकर आगे भी यथाशक्ति अनुदान देने के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर संयोजक सचिव ने कहा कि समाज और गोत्र के विकास के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। ताकि युवा आधुनिक सोच के साथ धर्म और गोत्र का विकास कर बुजुर्गों के माध्यम से संस्कारों का विकास करें। समाज और गौत्रबन्धु अपनी जड़ों से जुड़ सकें। इसके लिए कुछ वर्षो पूर्व गौत्र परिचय पुस्तिका का विमोचन भी किया गया था।