ताजातरीनराजस्थान

आमजन के सहयोग से ही वन व वन्य जीवों का संरक्षण संभव – भाटी 

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- विश्व वन्य‍‍जीव सप्ताह का समापन समारोह बुधवार को अलगोजा रिसॅार्ट में उपवन संरक्षक देवेंद्र सिंह भाटी की अध्य‍क्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कवि जग‍दीश अ‍नुरागी द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। साथ ही उपवन संरक्षक ने सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
उपवन संरक्षक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन के सहयोग से ही वन व वन्य जीवों का संरक्षण संभव है। उन्होंने वन्यजीव संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार से प्रकृति मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रकृति से हमें शुद्ध वायु, पेयजल, खाद्य सामग्री सहित अन्य‍ मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो पाती है। उन्होंने सरकार द्वारा वन्य जीव संरक्षण के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की स्कूली छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में वन विभाग द्वारा विश्व वन्यजीव सप्ताह के दौरान सरकारी स्कूलों में पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी सहित अन्य गतिविधियों में विजेता रहे स्कूली छात्र-छात्राओं को पारितोषिक वितरित कि‍ये गये। साथ ही वन्य जीव सप्ताह के दौरान रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के रमणीय स्थलों को डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया।
          इस दौरान सहायक वनसंरक्षक नवीन नारनिया, होमगार्ड उपाधीक्षक रामसिंह मीणा, पूर्व वन्य‍जीव प्रतिपालक पृथ्वी सिंह राजावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।