राजनीतिराजस्थान

कांग्रेस सरकार अपने चुनावी वादे को निभाने में पूरी तरह विफल – रूपेश शर्मा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- 72 घंटे में जला ट्रांसफार्मर बदलने, 24 घंटे घरेलू व 8 घंटे कृषि बिजली देने का आमजन से वादा करने वाली कांग्रेस सरकार अपने ही चुनावी वादे को निभाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। ये आरोप लागते हुए भाजपा नेता रुपेश शर्मा ने ओंकारपुरा, झरवालापुरा, जावटीकला व भैरूपुरा ओझा में देर रात्रि किसान चौपाल लगाकर ग्रामवासियों से संवाद किया और गांवों में की जा रही बिजली की अघोषित कटौती व बिजली विभाग की मनमानी से परेशान ग्रामीणों की बैठक ली।
इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि जिले में कई ऐसे भी किसान है जिन्हें जले ट्रांसफार्मर 72 घंटे की जगह 72 दिन में भी उपलब्ध नहीं हो पाई है। यहां तक की किसानों को 45 दिन चक्कर लगाने के बाद आत्महत्या करने की चेतावनी देनी पड़ रही है जो ये सरकार के लिए बड़ी ही शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि बरसात न होने के चलते किसान की धान की सूखती फसल को पर्याप्त दिन में थ्री फेस बिजली व गांव में 24 घंटे घरेलू बिजली की जरुरत है। वही 12-13 घंटे रात-दिन में अघोषित कटौती ने ग्रामवासियों को काफी परेशान कर रखा है। शर्मा ने किसानों से कहा कि वो 28 अगस्त को अधीक्षण अभियंता कार्यालय विरोध प्रदर्शन में आये तो अपने खेत व गांव में अब तक नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर साथ लेकर आये। बैठक में पंचायत समिति सदस्य बलराम यादव, पूर्व भाजपा इकाई अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, पूर्व सरपंच रामेश्वर धाभाई, मांगीलाल यादव, गजानंद गुर्जर, देवीलाल बैरागी, मोनू यादव सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।