अमेरिका से भारतीयों के अन्यायपूर्ण निर्वासन के विरुद्ध कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का पुतला किया दहन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय प्रवासियों के अचानक और अन्यायपूर्ण निर्वासन से उत्पन्न संकट के मद्देनजर ऐसे गंभीर अन्यायों के विरुद्ध राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी बूंदी द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध जताया।
इस दौरान उपसभापति लटूर भाई,महासचिव चेतराम मीणा,प्रवक्ता प्रेम शंकर बैरवा, कोषाध्यक्ष जय कुमार बैरवा, बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष राम किरण मीणा, हिंडौली ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण बैरवा,युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव जितेंद्र शर्मा, प्रदेश महासचिव गिरिराज मीणा, राजीव गांधी पंचायतराज जिलाध्यक्ष महावीर मीणा, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकेश जैन,युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश मीणा, सेवादल पूर्व मुख्य संघठक महमूद अली,सरपंच प्रतिनिधि मानमल मीणा, युवा नेता किशन नेखाड़ी, रिंकू पठान सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।