मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में समृद्धि योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के जिला स्तरीय परामर्शदाताओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन समारोहपूर्वक संपन्न हुआ।
द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण का शुभारंभ महिला सशक्तिकरण अधिकारी रिशु सुमन एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद चंबल संभाग के समन्वयक धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया तथा मुक्तिबोध दीपक मंडल के संचालक गिरिराज किशोर शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर रिशु सुमन द्वारा सभी परामर्शदाताओं का क्षेत्र में समाज कार्य एवं छात्रों के अध्ययन के विषय में मार्गदर्शन प्रदान किया गया । गिरिराज किशोर शर्मा ने विषय विशेषज्ञ के रूप में पाठ्यक्रम के संचालन की मूल गतिविधियों एवं परामर्शदाता की भूमिका विषय पर मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने समूह कार्य एवं व्यक्तिगत परामर्शदाता प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया तदुपरांत फील्ड वर्क मैन्युअल एवं निर्धारित प्रपत्र के आधार पर संकलन विषय पर प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज की प्राध्यापक डॉक्टर सीमा चौकसे ने सभी का मार्गदर्शन किया।
विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ मनीष कुमार सैनी ने इंटर्नशिप एवं संबंधित आयाम विषय पर विभिन्न सामाजिक उदाहरण के साथ प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया । जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह द्वारा लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम प्रावधान एवं अनुप्रयोग विषय पर सभी का मार्गदर्शन किया तथा प्रतिभागियों से प्रभाव के आकलन के विषय पर प्रश्न माला एवं फीडबैक सत्र का आयोजन किया गया। अंत में संभाग समन्वयक धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कर अध्यक्षीय उद्बोधन से कार्यक्रम का समापन किया गया। आभार प्रदर्शन ब्लॉक समन्वयक श्रीमती नीतू सिंह गौतम ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती शाहीन परवीन, रघुराज सिंह राजावत, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर द्वारा चयनित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें।