सर्किट हाउस का निर्माण मार्च तक पूरा करें, बाउड्रीवॉल का निर्माण शुरू करें
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा आज ग्राम ढेगदा में बायपास पर रिडेंन्सीफिकेशन स्कीम अंतर्गत निर्माणाधीन सर्किट हाउस के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियरो को मार्च तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढवाल भी उपस्थित थे।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सर्किट हाउस के निर्माण कार्य में तेज गति लाई जायें तथा मार्च तक निर्माण कार्य पूर्ण किया जाये। उन्होने कहा कि सर्किट हाउस की बाउड्रीवॉल का निर्माण कार्य शुरू किया जायें। उन्होने एसडीएम श्री मनोज गढवाल को निर्देश दिये कि बाउड्रीवॉल के लिए भूमि का सीमांकन करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। इसके साथ ही उन्होने इस योजना के तहत बायपास रोड पर ही निर्माणाधीन एफ, जी, एच, आई टाइप के 26 शासकीय आवासों का निर्माण कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।