कलेक्टर ने वाणिज्यकर विभाग की ली बैठक-राजस्व बढाने पर की चर्चा
भिण्ड.ShashikantGoyal. @www.rubarunews.com>> कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने आज कलेक्टर चैम्बर में वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में वाणिज्यकर अधिकारियों को राजस्व बढाने के निर्देश दिए। बैठक में वाणिज्यकर अधिकारी रोहित ग्रेवाल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस को वाणिज्यकर अधिकारी ने वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 को प्राप्त राजस्व के बारे में बताया कि उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-20 में 19 करोड 44 लाख रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ था एवं वर्ष 2020-21 में 25 करोड 27 लाख रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। कलेक्टर ने वाणिज्यकर अधिकारी से कहा कि राजस्व बढाने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग लिया जाए। उन्होंने जिले में पंजीकृत डीलरो की जानकारी भी ली। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो व्यावसायी रिकार्ड संधारित नहीं करते है, उन्हें रिकार्ड संधारित कराने की कार्यवाही के निर्देश वाणिज्यकर अधिकारी को दिए।