कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार, कुपोषण उपचार हेतु पर्यवेक्षकों को प्रदाय किये प्रोटीन पाउडर पैकेट
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम के तहत परियोजना बरोही के चिन्हांकित कुल अति गम्भीर कुपोषित 53 बच्चों एवं मध्यम कुपोषित 143 बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु जन सहयोग से 200 पैकेट प्रोटीन पाउडर प्राप्त हुआ। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस द्वारा प्रोटीन पाउडर पैकेट्स को संबंधित पर्यवेक्षकों को चिन्हांकित हितग्राहियों को प्रदान हेतु प्रदाय किया गया है। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस द्वारा सभी बच्चों के शीघ्र सामान्य श्रेणी में आने की कामना की गई।