ताजातरीनराजस्थान

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान में हो आधिकारिक जनसहभागिता – कलेक्टर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिला निष्पादन समिति की बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान की प्रगति जानी और निर्देश दिए कि पौधारोपण में अधिकाधित जनसहभागिता हो। इसके लिए सामाजिक संगठनों को भी इससे जोड़ा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तरीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें वृक्षारोपण में जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, ग्रामीणों की भी अधिकाधिक सहभागिता हो। उन्होंने निर्देश दिए कि पौधों का वितरण इस तरह से किया जाए कि हर परिवार को कम से कम पांच पौधे उपलब्ध हो सके। साथ ही लगाए गए पौधों की जियो टैगिंग भी की जावे।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रवेशोत्सव के तहत नामांकन से वंचित बालकों को शिक्षा से जोड़ा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण संबंधी कार्य तय समय सीमा में शुरू करवाकर पूर्ण किए जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि एमपी और एमएलए कोष के स्वीकृत कार्य भी शीघ्र शुरू करवाए जाए। साथ ही जो कार्य पूर्ण हो चुके है, उनके उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर शर्मा ने बताया कि अब तक 1 लाख 39 हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके है तथा पौधारोपण का कार्य सतत रूप से जारी है। बैठक में समाज सेवी एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष महेश पाटौदी ने बताया कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत रोटरी क्लब की ओर से आगामी 4 अगस्त को बूंदी डाइट में 200 से अधिक पौधे रोपे जाएंगे। उन्होंने बताया कि महाअभियान के दौरान राज्य सरकार की मंशानुरूप अधिकाधिक पौधारोपण कर सहयोग दिया जाएगा।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी, सहायक निदेशक धनराज मीणा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीश जोशी, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।