समय सीमा में करें राजस्व प्रकरणों का निराकरण-कलेक्टर Resolve revenue cases within the time limit – collector
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर शिवम वर्मा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि नामातंरण, बंटवारा एवं सीमाकंन के प्रकरण निर्धारित समयावधि में निराकृत किये जाये तथा आदेशो को पोर्टल पर अपलोड किया जायें, नियमित रूप से राजस्व अधिकारी राजस्व न्यायालयों में बैठकर राजस्व प्रकरणों का विधिवत गुणवत्ता के साथ निराकरण करें।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने तहसीलदारों को निर्देश दिये कि पटवारियों की प्रत्येक महीने समीक्षा की जाये तथा कार्यो की प्रगति पीएम, सीएम किसान सम्मान निधि के सत्यापन आदि के संबंध में जानकारी नियमित रूप से प्राप्त की जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्र में पीएम आवास योजना के तहत हितग्राहियों की पात्रता के सत्यापन कार्य में विलंब करने वाले पटवारियों से जवाब तलब करते हुए कारण लिया जाये। तहसीलदार श्योपुर, बडौदा एवं विजयपुर सत्यापन कार्य की नियमित रूप से समीक्षा करेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवासीय योजना, मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकर एवं स्वामित्व योजना, सीएम हेल्पलाइन आदि की समीक्षा की गई। स्वामित्व योजना के तहत 430 ग्रामों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष 10 ग्रामों की प्रक्रिया की जा रही है।
समय सीमा में करें राजस्व प्रकरणों का निराकरण-कलेक्टर Resolve revenue cases within the time limit – collector
कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम लोकेन्द्र सरल, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर, ब्रम्हस्वरूप श्रीवास्तव, तहसीलदार श्योपुर आलोक कुमार श्रीवास्तव, कराहल वीरसिंह आवासीया, एसएलआर मुन्ना सिंह गुर्जर, नायब तहसीलदार सिद्धार्थ गौतम, श्रीमती मनीषा मिश्रा, केके शर्मा आदि उपस्थित थे। तहसीलदार वीरपुर संजय जैन वर्चुअली उपस्थित रहें।
10 नवीन राजस्व ग्रामों के गजट नोटिफिकेशन का प्रस्ताव भेजा
कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा सीएम घोषणा के तहत 10 नये राजस्व ग्रामों के गठन की प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान एसएलआर श्री मुन्ना सिंह गुर्जर ने बताया कि 10 नवीन राजस्व ग्रामों के गठन के संबंध में गजट नोटिफिकेशन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। ग्राम अगरा (मूल गांव) से पालपुर, पैरा, मेघपुरा तथा जाखोदा नये राजस्व ग्राम बनाये जा रहे है। डोडरीकलां (मूल गांव) से अहिरवानी एवं खजूरीकलां एवं किशनपुरा (मूल गांव) से नयागावं पीपलबावडी तथा उमरीकलां (मूल गांव) से खेडा, बंसतपुरा को नवीन राजस्व ग्राम बनाने की प्रक्रिया की जा रही है।