ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

जलाभिषेक कर कार्य की शुरूआत के लिए दफ्तर पहुंचे कलेक्टर

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>नवागत कलेक्टर अर्पित वर्मा श्योपुर जिले में अपने कार्य की शुरूआत से पहले आज सुबह शहर के प्राचीन श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे तथा जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गई। महादेव पर जलाभिषेक और पूजन-अर्चन के बाद कलेक्टर श्री वर्मा दफ्तर पहुंचे और अपने कार्य की शुरूआत की। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा श्योपुर जिले के लिए कलेक्टर के रूप में नियुक्त वर्ष 2015 बैच के आईएएस ऑफिसर श्री अर्पित वर्मा ने गत दिवस शाम को कलेक्ट्रेट कार्यालय श्योपुर पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया था। मंदिर दर्शन के दौरान प्रभारी एसडीएम संजय जैन, सीएमओ राधेरमण यादव आदि उपस्थित थे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com