कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, मौके पर ही किया समाधान
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने बुधवार को सुवांसा ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर ही समाधान किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।
रात्रि चौपाल में मुख्य रूप से जेजेएम (जल जीवन मिशन) के तहत क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत, सीएडी (कमांड क्षेत्र विकास) नहरों से अतिक्रमण हटाने, नए बिजली कनेक्शन जारी करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) के तहत सत्यापन कराने, श्मशान भूमि पर चारदीवारी, टीन शेड और चबूतरा बनवाने सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए।
जिला कलेक्टर ने प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में कुल 20 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से कई का मौके पर ही समाधान किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, उपखंड अधिकारी एच.डी. सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे, उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान में सहयोग किया।