कलेक्टर द्वारा अस्पताल का निरीक्षण सुविधाएं और सेवाएं बेहतर करने के निर्देश
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा आज जिला चिकित्सालय पहुंच कर विभिन्न व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा अस्पताल में भर्ती रोगियों और अटेंडरों से चर्चा कर विभिन्न सुविधाओं का आंकलन किया गया। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल को अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं और सेवाएं बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त संख्या में सुरक्षागार्ड नियुक्त किये जायें तथा ओपीडी को बेहतर बनाया जायें, ओपीडी में आने वाले रोगियों के लिए वेटिंग सीट पर्याप्त संख्या में लगाई जाये तथा प्रकाश एवं साफ-सफाई की व्यवस्थाएं ओर अधिक बेहतर की जायें, यह सुनिश्चित किया जायें कि सभी चिकित्सक अपने निर्धारित कक्षो में समय पर उपस्थित रहें तथा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण सुचारू रूप से करें।
निरीक्षण के लिए अस्पताल पंहुचे कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने अस्पताल में आईसीयू वार्ड, जनरल वार्ड, पीआईसीयू वार्ड, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, पीडियाट्रिक वार्ड सहित ओपीडी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया गया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल के औषधी भण्डार का अवलोकन भी किया तथा रोगियों को निशुल्क रूप से वितरित की जा रही दवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होने कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार रोगियों को औषधियां उपलब्ध कराई जायें। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ दिलीप सिकरवार, विधायक प्रतिनिधि श्री सिराज दाउदी आदि उपस्थित रहें।