ताजातरीनराजस्थान

कलेक्टर ने मनरेगा कार्यों का किया औचक निरीक्षण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने बुधवार को मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने बूंदी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत के माटूंदा, जावटी कला, दौलाड़ा ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत संचालित कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों से बात कर, उन्हें मिल रहे विभिन्न योजनाओं लाभ के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यस्थल पर श्रमिकों के लिए छाया , पीने के लिए पेयजल व छोटे बच्चों के लिए देखभाल की व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम हो। निरीक्षण के दौरान मनरेगा एक्सईएन प्रदीप गोयल व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।