कलेक्टर एवं एसपी ने किया अंतर्राज्यीय नाके का निरीक्षण
रौन एवं मिहोना में जनपद सदस्य, पंच, सरपंच के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त
करने हेतु बनाए गए कलस्टर का लिया जायजा
भिण्ड 15 दिसम्बर 2021/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतीष कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने भ्रमण कर त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए असनेहट में स्थापित अंतर्राज्यीय नाके का निरीक्षण तथा पंच, सरपंच के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु बनाए गए कलस्टर एवं अन्य तैयारियों का लिया जायजा लिया। इस इस दौरान एसडीएम लहार श्री आरए प्रजापति के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत असनेहट में स्थापित मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश अंतर राज्य नाके का अवलोकन कर उपस्थित अधिकारियों को निर्वाचन को देखते हुए अंतर्राज्यीय नाके का संचालन ठीक से करने निर्देश दिए। इसीप्रकार रौन एवं मिहोना में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जनपद सदस्य, पंच, सरपंच के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु बनाए गए कलस्टर का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों से नामांकन के संवंध में जानकारी प्राप्त कर उन्हें विभिन्न निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतीष कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने शा. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय रौन में ईव्हीएम व मतपत्र पेटी के स्ट्रॉग रूम, मतगणना सामग्री वितरण स्थल, पंचायत वार प्रस्तावित मतगणना कक्ष, ऑब्जर्वर कक्ष, मीडिया कक्ष, शौचालय, पेयजल, वाहन पार्किंग व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरा के लिए कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मतगणना कक्षों में प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं व मतगणाना कर्मियों के लिए प्रस्तावित पृथक-पृथक प्रवेश व्यवस्था का अवलोकन भी किया। साथ ही उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिए।