खबरताजातरीनदतियामध्य प्रदेशस्वास्थ्य

जिला जेल में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में सामूहिक शपथ दिलाई

जिला जेल प्रशासन एवं स्वदेश संस्था के संयुक्त तत्वावधान में :
नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सद्कार्यों का बीजारोपण संभव- ओपी पांडेय, जेलर
कार्यक्रम में नशामुक्ति की सामूहिक शपथ दिलाई

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>> जिला जेल में निरुद्ध विचाराधीन एवं सजायाफ्ता बंदीजनों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला जेल प्रशासन एवं स्वदेश नवांकुर संस्था दतिया के संयुक्त तत्वावधान में नशामुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन जिला जेल अधीक्षक दतिया ओपी पांडेय के निर्देशन में किया गया। आयोजित नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओपी पांडेय जेलर जिला जेल दतिया, विशिष्ट अतिथि एवं मुख्यवक्ता विनोद मिश्रा सामाजिक न्याय विभाग रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख रामजीशरण राय ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक कुमार शाक्य व पीयूष राय सामाजिक कार्यकर्ता ने संयुक्त रूप से किया।

आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने उपस्थित बंदीजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन हम सब में सदकार्यों के बीजारोपण की प्रक्रिया को बढ़ाते हैं, ताकि हम सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान दे सकें। मुख्यवक्ता विनोद मिश्रा द्वारा नशे के दुष्परिणामों को बताते हुए स्थानीय उदाहरणों को प्रस्तुत किया।


अध्यक्षता कर रहे रामजीशरण राय द्वारा बंदीजनों से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए तंबाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा एक्ट) के प्रावधानों की व्यापक जानकारी दी। कार्यक्रम में विष्णु तोमर प्रभारी वारंट शाखा एवं उमाकांत लोहिया शिक्षक जिला जेल के साथ ही अन्य स्टाफ के द्वारा अपने-अपने प्रेरणादायी उद्बोधन प्रस्तुत किया।


कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उपस्थित बंदीजनों को नशे से दूर रहने की सामूहिक शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में देवेंद्र पटसारिया मेलनर्स द्वारा नशामुक्त जीवन व्यतीत करने व स्वस्थ रहने के टिप्स बताए और उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों का जिला जेल प्रशासन एवं स्वदेश ग्रामोत्थान समिति की ओर से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला जेल में निरुद्ध बंदीजनों के साथ जेल स्टाफ व सामाजिक कार्यकर्ता बलवीर पाँचाल, आयुष राय, बृजेन्द्र कुमार, मोहनी परिहार, प्रीति शिवहरे, शिवा राय, दीपक दिसौरिया आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी स्वदेश संस्था प्रमुख रामजीशरण राय द्वारा दी गई।