कॉफी विद कलेक्टर’- निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों व कार्मिकों से रूबरू हुए जिला कलेक्टर
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने ‘कॉफी विद कलेक्टर’ कार्यक्रम में विधानसभा आम चुनाव, 2023 की निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों, कार्मिकों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने जिले में निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू और शांतिपूर्ण संपादन के लिए सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों तथा कार्मिकों ने अपने अनुभव सबके साथ साझा किए।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने कहा कि सबके बेहतरीन समन्वय विधानसभा आम चुनाव, 2023 के निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई है। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनको सौंपे गए कार्य दायित्वों का एक टीम के रूम में भली प्रकार निर्वहन करते हुए सभी प्रक्रियाएं सम्पन्न कराई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी केशोरायपाटन, उपखण्ड अधिकारी बूंदी सोहनलाल, उपखण्ड अधिकारी नैनवा शत्रुघ्न सिंह गुर्जर, उपखंड अधिकारी तालेड़ा एचडी सिंह, लाखेरी उपखण्ड अधिकारी भावना सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के लेखाधिकारी महेन्द्र कुमार ने अपने अनुभव साझा किए।