कॉफी विद कलेक्टर: साहस और ईमानदारी को मिली सराहना Coffee with Collector: Courage and honesty are appreciated
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- समाज के लिए प्रेरणादायी कार्य कर मिसाल बनने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किए गए ‘कॉफी विद कलेक्टर कार्यक्रम की श्रृंखला में शुक्रवार को साहस और ईमानदारी दिखाने वालों को सराहना मिली। जिला कलेक्टर डॉ . रविंद्र गोस्वामी ईमानदारी का परिचय देने वाले सिलोर निवासी विष्णु गुर्जर, मोटा गांव की पूजा मेहरा और चम्बल नदी में मगरमच्छ हमले में साहस दिखाकर सलामत बचने वाले कापरेन निवासी दीपक और अपराधियों से मुकाबला करने वाली केशवरायपाटन निवासी की विवाहिता धनकंवर से मुखातिब हुए।
कॉफी विद कलेक्टर कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने अपराधियों से मुकाबला करने और चम्बल नदी में मगरमच्छ द्वारा हमले के दौरान साहस दिखाने वाली धनकंवर और दीपक से चर्चा की। उन्होंने ईमानदारी दिखाने वाले विष्णु गुर्जर और पूजा मेहरा की सराहना की। उन्होंने कहा कि आप सभी के कार्य समाज के लिए प्रेरणादाई है। उन्होंने कहा कि इनसे समाज के अन्य लोग भी निश्चित रूप से प्रेरना लेंगे। जिला कलेक्टर ने दीपक द्वारा अध्ययन की इच्छा जताने पर जिला शिक्षा अधिकारी को उसके शिक्षण के लिए प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस दौरान रोटरी क्लब अध्यक्ष ने दीपक को चिकित्सा मदद के रूप में 2 हजार रूपए की राशि उपलब्ध कराई। जिला कलेक्टर ने सभी को बूंदी चित्रशैली की पेंटिंग भेंट कर उत्साहवर्धन किया।