24 घंटे में अलग-अलग कस्बे में बादल का रूख बदला
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> जिले में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग कस्बे में बादल का रूख बदला रहा। रौन- मिहोना कस्बे में अच्छी बारिश हुई, जिसे इन क्षेत्रों के किसानों के चेहरे पर चमक खिल उठी है। वहीं, गोहद-मेंहगांव कस्बे में धूप खिली रही। भिंड में बूंदाबांदी के बाद बादल थमे रहे। इसके अलावा लहार, अटेर, मौ, गोरमी कस्बे में बारिश बरसकर थम गए। भिंड जिले में रविवार को हुई बारिश के बाद अच्छी बारिश की उम्मीद बनी हुई है। जिले में सोमवार को भी कही-कही बारिश हुई तो कही बादल उमड़ते-घुमड़ते रहे। मंगलवार की दोपहर रौन और मिहोना में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विशेषज्ञों ने मिहोना में 40 एमएम और 25 रूरू बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया है। इसके अलावा लहार-12 एमएम, अटेर-12 एमएम और गोरमी-13एमएम में बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया। वहीं, भिंड (13 एमएम) में हल्की बूंदाबांदी होकर बादल थम गए। इसके अलावा मेंहगांव और गोहद कस्बे में बारिश का रिकॉर्ड शून्य रहा। यहां दिनभर धूप खिली रही।
पिछले साल से 34 एमएम बारिश हुई ज्यादा
भिंड जिले में पिछले साल की अपेक्षा इस बार 21 जून तक 34 एमएम बारिश ज्यादा हुई। अब तक भिंड में 168 एमएम बारिश हुई। वहीं, पिछले साल बारिश 134.1 एमएम का डाटा रिकॉर्ड किया गया था।