स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक
जयपुर.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भारत सरकार के नगरीय विकास एवं आवासन मंत्रालय तथा जल जीवन मिशन मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से पूरे देश में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा । पखवाड़े के दौरान स्वच्छता को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के आयोजन को लेकर 9 सितंबर को भारत सरकार के नगरी विकास एवं आवासन मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर तथा जल जीवन मिशन के मंत्री श्री सी आर पाटील द्वारा संयुक्त रूप से देश भर के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्रियों की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई।
बैठक में जयपुर से शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शामिल हुए।
वीडियो कांफ्रेंस में दी गई जानकारी के अनुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर 2025 से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।
पखवाड़े के दौरान सार्वजनिक स्थलों की सफाई, सफाई मित्रों के लिए सुरक्षा शिविर, क्लीन ग्रीन उत्सवों का आयोजन, स्वच्छता को लेकर जन जागरण, स्वच्छता कार्मिकों का प्रशिक्षण जैसे आयोजन किए जाएंगे तथा पखवाड़े के अंतिम दिन 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा।
आयोजन को लेकर भारत सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ की गई है।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि केंद्र के निर्देशानुसार प्रदेश में भी व्यापक स्तर पर सेवा ही स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा।