ताजातरीनमध्य प्रदेशशिक्षाश्योपुर

कक्षा 11वीं व 12वी हैं उच्च शिक्षा की आधारशिला – प्रो खेमराज आर्य 

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर के प्रभारी प्राचार्य डॉ श्याम बामनिया, डॉ मीनाक्षी सक्सेना, डॉ ललिता सिकरवार, प्रो कविता यादव, प्रो वेदांकी खंडेलवाल,  डॉ महेश कुशवाहा, डॉ गणेश नामदेव, खेमराज आर्य आदि ने शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय सोईकला, शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय दाँतरदा व अशासकीय विश्वकर्मा हायर सेकेण्डरी विद्यालय दाँतरदा में विद्यार्थियों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, भारत शासन व मध्यप्रदेश शासन की छात्रवृति की योजनाओं, महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रो खेमराज आर्य ने बताया की कक्षा 11वीं एवं 12वीं उच्च शिक्षा के साथ ही शासकीय व अशासकीय सेवाओं में चयन का बहुत बड़ा आधार है। नियमित रूप से विद्यालय में आकर अपने सभी विषयो में योग्यता प्राप्त करे और यदि किसी प्रकार की विषय से संबंधित समस्या आती हैं तो अपने विषय शिक्षकों से उसका समाधान प्राप्त करे। उन्होेने कहा कि अपनी अभिरूचि एवं विषय के आधार पर ही उच्च शिक्षा में संकाय का चयन करें।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com