ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-20 से 21 जनवरी 2025 तक चलने वाले दो दिवसीय जिला स्तरीय मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाताओं के प्रशिक्षण के आज प्रथम दिवस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में अतिथि डॉ संजय सिंह चौहान एवं  लल्लन प्रसाद गौड़, गिर्राज किशोर शर्मा के करकमलों से कार्यक्रम का प्रारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन करके हुआ।कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती नेहा सिंह, जिला समन्वयक के द्वारा किया गया। श्रीमती नेहा सिंह द्वारा जन अभियान परिषद में संचालित योजनाएं एवं कार्यक्रम तथा परामर्शदाताओं के कार्य के, कोर्स संचालन एवं रूपरेखा विषय पर सभी प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शासकीय पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में समाजशास्त्र के प्रोफेसर डॉ सीमा चोकसे द्वारा सतत विकास के लक्ष्य एवं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विभिन्न प्रकार के उदाहरण देकर अवधारणा से सभी को परिचित कराया। समाज कार्य एवं व्यवसायिक समाज कार्य की अवधारणा व भूमिका पर शासकीय स्नातक महाविद्यालय बडौदा के समाजशास्त्र के प्रोफेसर डॉक्टर संजय सिंह द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। संपर्क कक्षा संचालन की पद्धति विषय पर रोल प्ले एवं ब्रेनस्टॉर्मिंग के विभिन्न गतिविधियों द्वारा ममता फाउंडेशन के जिला समन्वयक श्री लल्लन प्रसाद द्वारा परामर्शदाताओं का मार्गदर्शन किया गया। गतिविधि के इस विशेष सत्र में सभी प्रतिभागियों ने अत्यंत रुचि के साथ भागीदारी की। उक्त प्रशिक्षण में संपूर्ण जिले के तीनों विकास खण्डों में संचालित होने वाली महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय एवं जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान से संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम जिसके अंतर्गत बैचलर इन सोशल वर्क एवं मास्टर इन सोशल वर्क की कक्षाएं प्रत्येक रविवार को आयोजित की जाती हैं। होटल अनोखी में छात्रों को परामर्श देने वाले परामर्शदाताओं का प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक समन्वयक करहल श्रीमती नीतू गौतम एवं ब्लॉक समन्वयक विजयपुर श्रीमती शाहीन परवीन एवं रघुराज सिंह राजावत उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com