नगर परिषद ने मुख्यमंत्री आवास योजना के भू स्वामियों को कब्जा पत्र वितरित किए
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>छत्रपूरा रोड स्थित नगर परिषद में बुधवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का कब्जा पत्र वितरित कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक डोगरा थे अध्यक्षता सभापति सरोज अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि आयुक्त धर्मेंद्र मीणा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, कनिष्ठ अभियंता जोधराज मीणा रहे । कार्यक्रम से पूर्व भू स्वामियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
सभापति सरोज अग्रवाल ने बताया कि 1 बीएचके के 96 फ्लैट बनाकर तैयार हो गए हैं , जिसमें से 35 भू स्वामियों को कब्जा पत्र वितरित किया गया है । 35 भू स्वामियों का पूरा भुगतान नगर परिषद में जमा हो चुका है। शेष बचे 61 भूखंडों का भी जल्दी कब्जा पत्र वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डोगरा ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार में शुरू की गई थी जिसका लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है । उन्होंने कहा कि कम कीमत में लोगों को भूखंड उपलब्ध कराए गए हैं । उन्होंने कब्जा पत्र प्राप्त करने वालों को शुभकामनाएं भी प्रेषित की । उन्होंने कहा कि वर्तमान में भी प्रदेश में भाजपा की सरकार है इस प्रकार की योजनाएं लगातार जनता के लिए बनाई जा रही है ताकि आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके । इस दौरान पार्षद मनीष सिसोदिया, नवीन सिंह ,आशीष शर्मा ,पूर्व पार्षद संजय भूटानी, रामवीर गुर्जर ,दिलीप सिंह ,शिवराज सिंह ,लोकेश दाधीच, सहित नगर परिषद के अधिकारी , कर्मचारी मौजूद रहे ।