राजस्थान

मोबाइल की कैद से मुक्त हो बचपन, बच्चे हो रचात्मक गतिविधियों मे सक्रिय Childhood should be free from the captivity of mobile, children should be active in creative activities

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बाल दिवस कार्यक्रमों की श्रंखला में  आर्केडिया एकेडमी द्वारा रजत गृह स्थित प्रांगण में नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं की विचित्र वेशभूषा व नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन संस्था प्रधान शिल्पा तिवारी ने अध्यक्षता में किया गया। शिल्पा तिवारी ने बच्चों को सृजनात्मक गतिविधियों की ओर प्रेरित करते हुए कहा कि वे मोबाइल की जकड़न से निकलकर अपने आप को रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय करें। उन्होंने अभिभावकों का भी आवाहन किया कि वे बच्चों के सुनहरे बचपन को मोबाइल की कैद निकालकर उन्हें कलात्मक गतिविधियों व खेलों से जोड़ें।

मोबाइल की कैद से मुक्त हो बचपन, बच्चे हो रचात्मक गतिविधियों मे सक्रिय Childhood should be free from the captivity of mobile, children should be active in creative activities

इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि प्रबंधक सीमा सिंह ने विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया। रंगारंग कार्यक्रम में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच भगत सिंह बनकर गौरंगी नामा ने देशभक्ति का संदेश दिया, मेघान्वी शर्मा ने मदर टेरेसा बनकर समाज सेवा के लिए प्रेरित किया, वही नन्हीं तानिया भार्गव महालक्ष्मी बनी व आद्विक गौतम ने श्री राम का किरदार अदाकर तथा अन्मय शर्मा ने नारियल बनकर प्रकृति का महत्व बताया नन्हे नन्हे बच्चों को रंग बिरंगी विचित्र वेशभूषा में देखकर सब मंत्र-मुग्ध  हो गए। चित आकर्षक वातावरण में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में प्रांजल कटारिया, अनिया माहेश्वरी, जिविशा माहेश्वरी, चिन्मय शर्मा, आरव गौतम व नव्या स्वामी विजेता रहें। आयोजन समिति की निर्मला गौड, अंजलि घूसर,उषा सोनी, माया महावर  व पूजा रामानी, पूजा कुमारी, नेहा परवीन, अमिता शर्मा, आकांक्षा हाडा, सुनीता भोजवानी, अपूर्वा हाडा, हर्षिता हाडा व रेनू प्रजापत ने विशेष सहयोग दिया।