बाल अधिकार सप्ताह हुआ संपन्न
मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार रही जबकि दिल्ली से पधारे अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर नरसिम्हा व अधिवक्ता डॉ विक्रम श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि रहे।
सीमा पोद्दार ने बालिकाओं से कहा कि मेहनत से कभी न घबराएं, लक्ष्य निर्धारित करें, मेहनत करते रहें, मंजिल अपने आप मिल जाएगी। उन्होंने बच्चों को बाल अधिकारों के बारे में भी बताया। सहायक निदेशक हुकुम चंद राजोरिया ने सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी। बाल कल्याण समिति सदस्य घनश्याम दुबे ने बाल संरक्षण पर चर्चा करते हुए बालिकाओं को बाल कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। संरक्षण अधिकारी गोविंद कुमार गौतम ने उपस्थित प्रतिभागियों को बाल अधिकार व बाल संरक्षण की शपथ दिलवाई। एक्शन एड जिला समन्वयक जहीर आलम ने बताया कि कार्यक्रम में अभियान के तहत हुईं ड्राईग व पेंटिंग तथा भाषण प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले बालिकाओं को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर बच्चों ने नृत्य, देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। बाल श्रम व बाल विवाह के खिलाफ कटाक्ष करते हुए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। प्रधानाध्यापिका मनीषा जैन ने इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमो की महत्ता व आवश्यकता पर बल देते हुए उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर उप प्रधानाध्यापिका रुबीना, ओडब्लू दीपिका वशिष्ठ, चाइल्ड हेल्पलाइन कॉर्डिनेटर राम नारायण गुर्जर, परिता शर्मा, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित रही। गौरतलब है कि 14 से 20 नवम्बर तक सप्ताह मनाया गया