ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

12 अक्टूबर को श्योपुर आयेगे मुख्यमंत्री, लाडली बहनाओं को मिलेगी 29वी किस्त

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 12 अक्टूबर को श्योपुर जिले के प्रवास पर रहेगे, इस दौरान जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशभर की लगभग 1 करोड 26 लाख 86 हजार लाडली बहनाओं के बैंक खातों में 1541 करोड की राशि का अंतरण करेंगे। मेला ग्रांउड पर आयोजित उक्त कार्यक्रम के माध्यम से श्योपुर जिले के 98.87 करोड के विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे तथा 460.40 करोड के निर्माण विकास कार्यो का शिलान्यास भी करेंगे। इसके पूर्व मुख्यंमत्री डॉ मोहन यादव शहर में रोड शो के माध्यम से जनता का अभिवादन करेंगे।
श्री हजारेश्वर महादेव मेला मैदान पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की लगभग 1 करोड 26 लाख 86 हजार लाडली बहनाओं को लाडली बहना योजना की 29वी किस्त की राशि का अंतरण करेंगे। लगभग 15 अरब 41 करोड 45 लाख रूपये की राशि लाडली बहनाओं के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की जायेगी।
इस कार्यक्रम के पूर्व मुख्यमंत्री का रोड शो होगा, यह रोड शो भाजपा कार्यालय से शुरू होगा तथा शिवपुरी रोड, गुलम्बर, मैन बाजार, मैन चौराहा होते हुए गणेश बाजार, पुल दरवाजा क्षेत्र से होकर निकलेगा।
श्योपुर जिले में 98.87 करोड के विकास कार्यो का होगा लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मेला ग्रांउड में आयोजित मंचीय कार्यक्रम के माध्यम से श्योपुर जिले के 98.87 करोड लागत के 14 निर्माण विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे। इसमें प्रेमसर-हिरनीखेडा-मूडला मार्ग का उन्नयनीकरण कार्य लागत 59.78 करोड, ग्राम अकोरिया में नवीन विधुत सब स्टेशन लागत 2.27 करोड, आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास भवन आवदा लागत 4.04 करोड, 10 अतिरिक्त कक्ष उमावि आवदा लागत 3.82 करोड, मल्टीपरपज सेंटर इन्द्रपुरी राडेप एवं बुढेरा लागत 60-60 लाख, खैरघटा में नवीन विधुत सब स्टेशन लागत 2़.44 करोड, हिरनीखेडा में नवीन सब स्टेशन लागत 2.65 करोड, पच्चीपुरा में नवीन विधुत सब स्टेशन लागत 2.91 करोड, मेखडी में नवीन विधुत सब स्टेशन लागत 2.16 करोड, सलापुरा में विधुत सब स्टेशन निर्माण लागत 2.58 करोड, बगदरी, जावदेश्वर, बमूली गुसाई, फूलदा, नसीरपुरा एवं सेमल्दा में नलजल योजनाएं लागत 7.48 करोड, गोवर्धा खुर्द, खिरखिरी, परतवाडा में नलजल योजनाएं लागत 3.81 करोड एवं अरोदा, छापर, बुढेरा में नलजल योजनाएं लागत 3.73 करोड के कार्य शामिल है।
460.40 करोड के निर्माण कार्यो का शिलान्यास होगा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा इस अवसर पर 460.40 करोड के 26 कार्यो के लिए शिलान्यास किया जायेगा। इसके अंतर्गत गोरस-कराहल-पोहरी-शिवपुरी मार्ग का उन्नयनीकरण लागत 322.01 करोड, 100 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास भवन निर्माण विजयपुर एवं पहेला लागत 8-8 करोड, 50 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास भवन निर्माण श्योपुर एवं पहेल लागत 4.6-4.6 करोड, नगरपालिका श्योपुर की एसबीएम 2.0 अंतर्गत लीक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए एसटीपी प्लांट निर्माण कार्य लागत 16.83 करोड, एसबीएम 2.0 अंतर्गत एमआरएफ प्लांट एवं कम्पोस्टिंग प्लांट सुदृढीकरण कार्य 1.64 करोड, नगरपालिका परिषद श्योपुर की लीगेसी वेस्ट डम्प साइड रेमीडिऐशन परियोजना कार्य 1.54 करोड, बायपास पार्क के पास मॉडल चौपाटी निर्माण कार्य 2.5 करोड, कराहल बायपास मार्ग निर्माण लागत 7.37 करोड, सरजूपुरा से मालीपुरा सडक निर्माण लागत 3.34 करोड, सहसराम से बूढदा मार्ग निर्माण लागत 13.3 करोड, एल106 ढोढर से नीमदा का सहराना तक सडक निर्माण लागत 2.24 करोड, एल105-राजौरा रोड से पहाडली आदिवासी बस्ती तक सडक निर्माण लागत 38 लाख, आमेठ रोड से इन्द्रा कॉलोनी राहरौन सडक लागत 91 लाख, मोरावन-टिकटोली रोड से सिलोरी तक सडक लागत 52 लाख, टर्राकला से पकोडिया का सहराना तक सडक 51 लाख, पचनया से बीसा का सहराना तक सडक 1.57 करोड, खजूरी रोड से दुरेडी तक सडक लागत 49 लाख, खजूरी रोड से बंसतापुरा तक सडक लागत 1.13 करोड, निमानिया नवीन विधुत सब स्टेशन लागत 2.73 करोड, सरोदा से काशीपुरा के मध्य सीप नदी पर पुल निर्माण लागत 37.98 करोड, निमोदामठ से नयागांव आवदा-अजापुरा रोड के मध्य सीप नदी पर पुलिया निर्माण लागत 8.09 करोड, सहरिया जनजाति सांस्कृतिक केन्द्र टिकटोली निर्माण लागत 5 करोड, सामुदायिक भवन कराहल निर्माण लागत 50 लाख तथा नगर परिषद बडौदा की एसबीएम 2.0 लीक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत एसटीपी प्लांट निर्माण कार्य लागत 4.61 करोड शामिल है।
स्वसहायता समूह की महिलाओं को सौपेंगे 30 करोड से अधिक सीसीएल राशि का चैक
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा इस अवसर पर शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो के तहत एनआरएलएम अंतर्गत संचालित स्वसहायता समूह की महिलाओं को 30 करोड 12 लाख रूपये की सीसीएल राशि का चैक सौपेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रतियोगिता पुस्कार योजना, आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत निशुल्क उपचार योजना, मुख्यमंत्री कल्याण विवाह सहायता योजना, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना सहित अन्य योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com