TOP STORIESमध्य प्रदेश

परिश्रम से सफलता के पथ पर आगे बढ़ें- मुख्यमंत्री श्री चौहान Move forward on the path of success with hard work – Chief Minister Shri Chouhan

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>शहर हो या ग्राम, सभी जगह के बच्चों में प्रतिभा और क्षमता होती है। यदि सही दिशा मिल जाए तो वे चमत्कार कर सकते हैं। परिश्रम से सफलता के पथ पर आगे बढ़ना आसान होता है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीहोर जिले के दो नगर नसरुल्लागंज और शाहगंज में मामा कोचिंग क्लासेस के शुभारंभ समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा ।

परिश्रम से सफलता के पथ पर आगे बढ़ें- मुख्यमंत्री श्री चौहान Move forward on the path of success with hard work – Chief Minister Shri Chouhan

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मनुष्य ईश्वर का अंश है, अमृत का पुत्र है और अनंत शक्तियों का भंडार समाए हुए हैं। यदि आत्म-विश्वास और अनुकूल वातावरण हो तो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में विद्यार्थी सफल हो सकते हैं। उन्हें योग्यता के आधार पर सम्मानजनक स्थान अवश्य मिलेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को मनोयोग से अध्ययन करने का परामर्श दिया। नसरुल्लागंज और शाहगंज में नि:शुल्क कोचिंग मिलने से प्रसन्न विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का हर्ष ध्वनि से स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दो बालिकाओं कु. अनीता पवार और कु.आयुषी विश्वकर्मा से चर्चा भी की। कार्यक्रम में  कार्तिकेय सिंह, श्रीमती निर्मला, श्रीमती प्रतिभा और अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।