वार्ड 02 में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं जनकल्याण पर्व अंतर्गत आयोजित किये जा रहे शिविरो की श्रंृखला में नगरपालिका श्योपुर के तत्वाधान में आज वार्ड नंबर 02 में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित डिप्टी कलेक्टर एवं पीओ डूडा संजय जैन, सीएमओ राधेरमण यादव द्वारा शिविर के दौरान चिन्हित हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में लाभ का वितरण किया गया।
नगरपालिका श्योपुर के नोडल अधिकारी आदित्य चौहान ने बताया कि शिविर में कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका सकारात्मक निराकरण करते हुए लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर 18 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये गये तथा 05 बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत 1.18-1.18 लाख रूपये के एनएससी प्रमाण पत्र दिये गये। इसके साथ ही श्रीमती अंजुम बानों, श्रीमती पूनम गर्ग, श्रीमती लक्ष्मी बाई, श्रीमती अनीता बाई, श्रीमती रिजवाना, श्रीमती शेरबाना, श्रीमती रामलीला बाई सुमन एवं श्रीमती सुलोचना बैरवा को खाद्यान पात्रता पर्ची प्रदान की गई। इसके अलावा जन्म प्रमाण पत्र भी बनाये गये।