माहे शाबान शरीफ का चांद दिखाई दिया 26 जनवरी को मनाई जाएगी छटी शरीफ
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rराजस्थान क़ाज़ी कोंसिल के संरक्षक शहर काजी पीरजादा अब्दुल शकूर कादरी की सरपरस्ती व नायब शहर काजी पीरज़ादा इमरान क़ादरी की सदारत मैं हिलाल कमेटी की बैठक हुई , जिसमें माहे शाबान शरीफ के चांद की घोषणा की गई। शबे बरात 3 फरवरी मंगलवार को व हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज की छटी शरीफ 26 जनवरी सोमवार को मनाई जाएगी।
बूंदी जिला वक्फ कमेटी के सचिव मौलाना असलम ने बताया कि इस्लामिक कैलेंडर वर्ष 1447 हिजरी के आठवे माह माहे शाबान शरीफ की शुरुआत 21 जनवरी बुधवार से हो गई है। 19 जनवरी सोमवार को 29 वा चांद बून्दी शहर सहित मुल्क के किसी भी हिस्से में चांद के दिखाई देने की कोई शहादत नही आई, लेकिन 30 वा चांद 20 जनवरी को मुल्क के सभी हिस्सों में दिखाई दिया। बून्दी शहर में भी रुइयत आम हुई मुल्क के कई हिस्सों मे चांद के दिखाई देने की वजह से चांद की पहली तारीख 21 जनवरी बुधवार की मानी गई व ख्वाजा गरीब नवाज की छटी शरीफ 26 जनवरी सोमवार को मनाई जायेगी व शबे बरात 3 फरवरी मंगलवार को मनाई जाएगी। इस दिन घरो पर बुजुर्गों को इसाले सवाब के लिए पूरा परिवार एक जगह इकट्ठा होकर फातिहा का एहतमाम किया जाता हैं व कब्रस्तान जाकर अपने बुजुर्गो की कब्रो पर फूल इत्र पेश किए जाते हैं और रात भर मुस्लिम समाज मस्जिदों मजारो पर जाकर इबादत करते हैं व अपने ओर अपने परिवार व मुल्क की तरक्की खुशहाली व अमन चैन के लिए दुआ करते हैं । बैठक में हाजी अब्दुल सत्तार मौलाना शाह आलम मौलाना बिलाल अजीज कादरी मेहमूद अली जमशेदुररहमान मौजूद रहे।