चातुर्मास पुस्तिका का किया विमोचन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>शहर के चौगान गेट जैन मंदिर में विराजमान गणनी आर्यिका 105 सत्यमती माताजी का चातुर्मास चल रहा है, इसके मंगल कलश की स्थापना का कार्यक्रम 20 जुलाई दोपहर 1:00 बजे आदिनाथ सभा भवन में आयोजित होगा।
चातुर्मास संयोजक दीपक गंगवाल और उप संयोजक छुट्टन बाकलीवाल ने बताया कि 30 जुलाई को भगवान नेमिनाथ की बारात का कार्यक्रम आयोजित होगा । 31 जुलाई को मोक्ष सप्तमी के अवसर पर 1008 श्री भगवान पारसनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस के अवसर पर लड्डू समर्पण कार्यक्रम आयोजित होगा । उन्होंने बताया कि 9 अगस्त वात्सल्य दिवस के अवसर पर रक्षाबंधन कार्यक्रम के तहत माता जी के विशेष प्रवचन होंगे ।
चातुर्मास मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन और गुंजन जैन ने बताया कि ब्रह्मचारिणी प्रीती दीदी के सानिध्य में 19 अगस्त को संगीतमय मेहंदी रस्म कार्यक्रम व 28 अगस्त से 6 सितंबर तक दस लक्षण महापर्व और क्षमावांणी पर्व का आयोजन होगा । 1 सितंबर को तपोभूमि प्रणेता आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज का अवतरण माता जी के सानिध्य में मनाया जाएगा । इसी प्रकार 24 सितंबर को गनिणी आर्यिका 105 सत्यमति माताजी के अवतरण दिवस का कार्यक्रम आयोजित होगा । 7 अक्टूबर को संत शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज और गणीनी प्रमुख 105 ज्ञानमती माताजी का अवतरण दिवस और शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन होगा । 21 अक्टूबर को श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण उत्सव और चातुर्मास निष्ठापन उत्सव का कार्यक्रम आयोजित होगा ।
पुस्तिका विमोचन के दौरान समाज अध्यक्ष संतोष पाटनी, मंत्री योगेंद्र जैन , चातुर्मास संयोजन दीपक गंगवाल , उपाध्यक्ष सुनील बागलीवाल , कोषाध्यक्ष रॉबिन कासलीवाल , मुनी व्यवस्था संयोजक संजय पाटनी, नरेश पपड़ीवाल, सुरेंद्र छाबड़ा ,नवीन गंगवाल, विनोद बड़ा बोहरा ,पारस अजमेरा, शकुंतला बड़जातिया ,रंजना पाटनी , मुकेश बाकलीवाल , सुधा कासलीवाल मौजूद रहे । संचालक अरुण जैन नोसंदा ने किया ।