ताजातरीनराजस्थान

घट स्थापना के साथ हुआ चैत्र नवरात्र का आगाज, रामायण पाठ हुए शुरू

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर एक ओर जहां नव संवत्सर पर नवोदित सूर्य को अर्घ्य देकर तिलक लगाकर आमजन का अभिनंदन किया गया, वहीं दूसरी ओर मंदिरों और घरों में अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना के साथ चैत्र नवरात्रि की शक्ति की भक्ति के अनुष्ठान प्रारंभ हुए। नवरात्रि के प्रथम दिन रविवार को शहर के माताजी व हनुमान मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिरों में रामायण पाठ भी शुरू हुए। चैत्र नवरात्र के अवसर पर मोती महल रावले में स्थित आशापुरा माता व महासती की विधिवत पूजा अर्चना कर महाराव राजा वंशवर्धन सिंह ने कर के बूंदी जिले की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। मोती महल मे आशापुरा माता जी मंदिर का निर्माण 1626 ईस्वीं में राव रतन सिंह ने करवाया था तथा मूर्ति की स्थापना 1627 ईस्वी में हुई थी। । इस पावन अवसर पर इन्होंने  सथूर स्थित बून्दी राजवंश की इष्ट देवी रक्तदंतिका माताजी के दर्शन व उपासना कर आशीर्वाद लिया।

बालचंद पाड़ा स्थित सिद्ध पीठ बिजासन माता मंदिर में नवरात्र स्थापना के अवसर पर विधि विधान से घट स्थापना की गई। दोपहर में सैकड़ो श्रद्धालुओ की मौजूदगी में विधि-विधान से माता जी का कलश स्थापित कर माता बिजासन का भव्य श्रृंगार किया गया। नवरात्रि के 9 दिन माता जी की प्रतिमा और मंदिर का अलग-अलग तरीके से मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा। प्रतिदिन सुबह शाम महा आरती की जाएगी। शनिवार को पंचमी के अवसर पर माता जी के मंदिर में रात्रि जागरण की आयोजित किया जाएगा। शहर के आजाद पार्क स्थित हंसा माता मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर घट स्थापना की गई। इस दौरान माताजी के जयकारों की गूंज होती रही। इसी तरह श्री माता वैष्णो देवी मंदिर खोजा गेट मंदिर परिसर में घट स्थापना एवं जोत प्रज्जवलन का कार्य पंडित संदीप चतुर्वेदी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करके किया गया। मंदिर परिसर में नवरात्रों में नित्य प्रति रात्रि भजन कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया है। साथ ही सप्तमी पर एकदिवसीय रामायण पाठ एवं अष्टमी पर मातेश्वरी की प्रसादी स्वरूप लंगर की व्यवस्था रहेगी।
सूर्योदय के साथ भगवान सूर्य को दिया सामूहिक अर्घ्य
संस्कार भारती के तत्वावधान में महिलाओं और पुरुषों ने नवल सागर के किनारे पर सूर्योदय के साथ सूर्य को सामूहिक अर्घ्य दिया। इस मौके पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान सूर्य देव की पूजा अर्चना कर आरती उतारी। श्रद्धालुओं को नीम, काली मिर्च और मिश्री का प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर संस्कार भारती के अध्यक्ष भंवर सिंह संरक्षक जेपी त्रिपाठी रवि सेन, सुनील जांगिड़, पीयूष पाचक,विजय सिंह,लीलाधर शर्मा, पंकज सिसोदिया, अशोक परिहार और कई महिलाएं व गणमान्य  नागरिक उपस्थित रहे।
तिलक लगाकर दी नववर्ष की शुभकामनायें
भारत विकास परिषद नवोदय शाखा की और से समस्त शहर वासियों का नव वर्ष अभिनंदन किया गया। शहर वासियों को तिलक अक्षत लगा, नीम की चटनी वह छाछ पिलाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष छोटे लाल गुप्ता, प्रदीप माथुर, रमेश गहलोत , मुरली मनोहर माथुर,राजीव पावा,कौशल त्रिवेदी ,आयुष गर्ग ,मनीष शर्मा ,सुनील कुमार जैथलिया, यशपाल सिंह, राजेंद्र न्याती , सत्यनारायण नागर, राजेंद्र माथुर , नितिन गोयल ,राजेंद्र सोनी , नरेंद्र त्रिवेदी ,मुकेश कुमावत ,रामसुरेश सिंह, नरेश सिंह ,अनंत गर्ग, निर्मल चांडक, सतीश शर्मा, मधुराज कासट , अतुल प्रकाश शर्मा आदि अनेक सदस्य गण उपस्थित रहे।
नवल सागर झील में किया दीपदान
हिंदू नववर्ष आयोजन समिति द्वारा रविवार को शाम नवल सागर झील पर मिट्टी के दीपक में बाती को प्रज्ज्वलित कर दीप मंत्र, गायत्री मंत्र, कल्याण मंत्र , गणेश जी की आरती, श्री राम जी की आरती के साथ 1111 दीपक के साथ दीपदान किया गया। सभी मातृ शक्ति द्वारा घर घर से लाए गए 11 दीपों से दीपदान किया गया। झील के चारों और की दीवार पर दीपक से सजावट की गई। दीपों की श्रृंखला से एक सुंदर दृश्य का नजारा देखने को मिला। इस अवसर पर हिंदू नववर्ष आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश गहलोत ,मंत्री मुरली मनोहर माथुर,संरक्षक भगवान बिरला , कोषाध्यक्ष रमेश जैन उपाध्यक्ष डॉ. वी. एन . माहेश्वरी सहमंत्री मनीष शर्मा, मातृ शक्ति प्रमुख श्री मती आशा मीणा, श्री मती इंदिरा शर्मा, पारुल सोनी ,डॉ. बृज बाला गुप्ता , मनमोहन अजमेरा ,सोहन लाल भारद्वाज , छोटे लाल गुप्ता , राजेश चतुर्वेदी , नरेश शर्मा ,कुसुम शर्मा ,अरुणा चतुर्वेदी , अनीता गहलोत ,देवेंद्र , प्रिंस ,प्रिया , राहुल , संगीता आदि उपस्थित रहे।