सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का सकारात्मक निराकरण करें-सीईओ
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने निर्देश दिये कि भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा संचालित आंकाक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत आगामी 01 अगस्त को आंकाक्षी हाट कार्यक्रम का आयोजन किया जायें। यह कार्यक्रम निषादराज भवन में होगा, इस दौरान आंकाक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हित संकेतको के सेचुरेंशन के उद्देश्य से गत वर्ष आयोजित किये गये संपूर्णता अभियान अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले फ्रंटलाइन वर्करो को भी सम्मानित किया जायेगा।
उन्होने कहा कि गत वर्ष जुलाई से सिंतबर की अवधि तक संपूर्णता अभियान चलाया गया था। जिसमें गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव पूर्व देखभाल, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण आहार के रूप में टेक होम राशन, सभी बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण तथा हर व्यक्ति की मधुमेह और बीपी की नियमित जांच के साथ ही मृृदा स्वास्थ्य कार्ड और स्वसहायता समूहों को रिवाल्ंिवग फंड प्रदाय किया जाना शामिल था। इसके अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले मैदानी कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा।
उन्होने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ किया जायें। सभी विभागीय अधिकारी अपनी विभागीय ग्रेडिंग में ए-ग्रेड का लक्ष्य पूर्ण करें।
सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन में श्योपुर जिले की रैकिंग गत माह 15 रही, उन्होने कहा कि टॉप-10 रैकिंग में आने के लिए विभागीय अधिकारी शिकायतों का त्वरित रूप से निराकरण करें तथा शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल एल-1 स्तर पर उचित जवाब भरें। उन्होने निर्देश दिये कि 50 दिवस से अधिक लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जायें। विभागीय अधिकारी कोर्ट प्रकरणों में जवाब दावे समय सीमा में प्रस्तुत करें तथा उसकी प्रति संबंधित शाखा को उपलब्ध कराई जायें। बैठक में डिप्टी कलेक्टर संजय जैन सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।