केंद्र ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को दी जेड प्लस सुरक्षा
नईदिल्ली.Desk/ @www.rubarunews.com>> केंद्र ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को केंद्रीय अर्धसैनिक बल का ‘जेड प्लस’ श्रेणी का वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है।
गृह मंत्रालय के अधिकारियो ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को अखिल भारतीय आधार पर सशस्त्र अनुरक्षण प्रदान किया जाएगा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की वीआईपी सुरक्षा कमांडो इकाई यह कार्य करेगी।
अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा की गई सिफारिश के आधार पर कवर को मंजूरी दी और बल ने 5 सितंबर को कार्यभार संभाला।
मध्य दिल्ली में कर्तव्य पथ रोड स्थित पूर्व राष्ट्रपति आवास की भी सुरक्षा बल द्वारा की जाएगी।
76 वर्षीय कोविंद ने भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में सेवा करने के बाद जुलाई में कार्यकाल पूरा होने पर पद छोड़ दिया।