ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं सभी त्योहार -कलेक्टर

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने कहा कि जिले में सभी त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की परम्परा के अनुरूप भाईचारे के साथ नवदुर्गा, ईद, रामनवमी, गणगौर, महावीर जयंती, अम्बेडकर जयंती आदि त्यौहार मनाये जायें। उन्होंने त्योहारों के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए। वे आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नवदुर्गा, ईदुलफितर, रामनवमी, गणगौर, महावीर जयंती, अम्बेडकर जंयती आदि को लेकर शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने निर्देश दिए कि नवदुर्गा, ईदुलफितर, रामनवमी, गणगौर, महावीर जयंती तथा अम्बेडकर जंयती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाए तथा नवदुर्गा के दौरान मंदिरो के आसपास साफ-सफाई कराई जाये। इसी प्रकार ईदुलफितर पर ईदगाह की ओर जाने वाले रास्तों पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए। ईदगाह पर वाहनों के लिए पार्किंग स्थल का निर्धारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ईद के दिन बिजली की व्यवस्था सुचारू रखी जाए तथा नलों के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा शहरकाजी के जुलूस के रूप में ईदगाह पहुंचने वाले मार्ग पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाए। उन्होंने कहा कि शहर के जिन स्थानों पर ईद की नमाज होगी उनके आसपास भी साफ-सफाई की जाए। इसी प्रकार 6 अपै्रल को रामनवमी पर आयोजित जुलूस के मार्ग में साफ-सफाई के विशेष इंतजाम किये जायें तथा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। इसी प्रकार 30 मार्च से नवदुर्गा एवं 31 मार्च से शुरू होने वाले गणगौर उत्सव के दौरान भी सभी इंतजाम सुनिश्चित किये जायें। महावीर जंयती के अवसर पर 10 अपै्रल को सरावगी मोहल्ले से निकलने वाले जुलूस, हनुमान जयंती पर 12 अपै्रल को तथा अम्बेडकर जंयती 14 अपै्रल के अवसर पर आयोजित जुलूस मार्ग पर भी सफाई के विशेष इंतजाम किये जायें। इसके अलावा बोहरा समुदाय की ईद को दृष्टिगत रखते हुए बोहरा बाजार क्षेत्र में साफ-सफाई कराने तथा सुलभ आवागमन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये।

पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने बताया कि नवदुर्गा, ईदुलफितर, रामनवमी, गणगौर उत्सव, महावीर जयंती, हनुमान जयंती एवं अम्बेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों एवं जुलूस के दौरान पुलिस सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जायंेगे। शहर में जिन स्थानों पर नमाज अदा की जाएगी वहां पर्याप्त पुलिसबल तैनात किया जाएगा। एसडीएम एवं एसडीओपी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समन्वय करेंगे। ईदगाह पर पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी तथा ईदगाह पर पर्याप्त संख्या में पुलिसबल तैनात रहेगा। इसी प्रकार रामनवमी पर आयोजित जुलूस के दौरान भी सुरक्षा व्यवस्था चॉक-चौबंद रहेगी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 14 अपै्रल को डॉ भीमराव अम्बेडकर जंयती पर आयोजित जुलूस तथा गणगौर मेले के दौरान भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये जायेगे।

शहरकाजी अतीक उल्लाह कुरैशी ने बताया कि चॉद दिखने के आधार पर 31 मार्च अथवा 01 अपै्रल को ईदुलफितर की नमाज ईदगाह पर प्रातः 09 बजे होगी। इसके अलावा जामा मजिस्द में 8.30 बजे, मस्जिद कुमैदान में 8.45 बजे, बडा इमामबाडा पर 7.45 बजे, मस्जिद खान सैय्यद किला 8 बजे, मस्जिद बस स्टैण्ड के पीछे 8.30 बजे, सलापुरा में 8.15 बजे एवं मस्जिद नारनौल किला में 9.15 बजे नमाज होगी।

श्रीराम जन्मोत्सव समिति के सचिव सतीश सिंहल ने बताया कि 6 अपै्रल को रामनवमी पर श्रीराम मंदिर किला परिसर से सांय 04 बजे जुलूस निकाला जायेगा। यह जुलूस मैन बाजार होकर श्री रामतलाई हनुमान मंदिर पर पहुंचेगा तथा आरती के उपरांत जुलूस वापस श्रीराम मंदिर पर रात्रि 11 बजे तक पहुंचेगा। खण्डेलवाल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष सुरेशचंद जैन ने बताया कि महावीर जयंती पर 10 अपै्रल को सकल जैन समाज का प्रातः 8 बजे से जुलूस निकलेगा। बजरंग दल के जिला संयोजक कुलदीप सिंह सिसौदिया ने बताया कि 12 अपै्रल को हनुमान जंयती के अवसर पर मेला ग्रांउड से जुलूस निकलेगा। कांशीराम संेगर ने बताया कि 14 अपै्रल को बाबा साहब अम्बेडकर की जंयती अवसर पर अम्बेडकर पार्क, गांधी नगर, चैनपुरा बगवाज तथा अन्य स्थानों से जुलूस आयोजित होगे।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दौलतराम गुप्ता, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती मिथलेश तोमर, बसपा जिला अध्यक्ष गंगाधर जाटव, अंजुमन सदर शब्बीर नागौरी, विश्व हिन्दु परिषद महामंत्री विष्णु कुमार गर्ग, गणेश संस्थान अध्यक्ष रामस्वरूप गर्ग, सचिव सेवा भारती प्रद्युमन शर्मा, बक्फ बोर्ड जिलाध्यक्ष काजी असद उल्ला कुर्रेशी, मोहम्मद चीनी कुरैशी, श्रीमती उमा शर्मा, बुन्दु खा, जयदीप तोमर, शेरू धूलिया,  जुगराज बैरवा,  मोहम्मद साबीर, अनवर रंगरेज, शिशुपाल मीणा, हनीफ भाई,  अब्दुल लतीफ,  अखिलेश भदौरिया, कृष्णकांत उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि शहजाद अली, रजाक खान, हाफिज मोहम्मद आदिल आदि उपस्थित थे। इसके साथ ही सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com