क्राइमताजातरीनराजस्थान

वेल्युवर के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी में लोगों को झांसे में लेकर नकली सोने पर करोड़ों रुपए का गोल्ड लोन उठाने का मामला सामने आया है। बैंक में सोने का वैल्यूएशन करने वाले व्यक्ति ने ही बैंक व आमजन के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर डाली। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के बैंक ऑफ इंडिया ,केनरा बैंक सहित आधा दर्जन बैंकों में वैल्यूएशन पैनल में शामिल व्यक्ति ने लोगों को झांसे में लेकर धोखाधड़ी कर नकली सोने पर गोल्ड लोन उठा कर फरार हो गया। बूंदी निवासी संजय सोनी जो शहर के कई बैंकों में सोने की जांच कर उस की प्रमाणिकता साबित कर असली नकली व मात्रा जांच करने का कार्य करता था ने शहर के कई लोगों को झांसे में लेकर उनके नाम पर नकली गोल्ड पर लोन उठा लिया और फरार हो गया। बैंकों द्वारा अन्य से प्रमाणिकता की जांच में सोना नकली होने का पता चलने पर हड़कंप मच गया। बैंक ने लोन धारी के खिलाफ नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी वहीं वैल्यू वर के खिलाफ भी बैंक व ग्राहक के साथ धोखाधड़ी करने की लिखित रिपोर्ट थाने में भी दी गई लेकिन कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। वहीं पुलिस अधीक्षक को भी मामले से अवगत कराने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। जिसके बाद बैंकों ने अपने उच्च अधिकारियों को इसको लेकर अवगत कराया है।
अदालत के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज
कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कोर्ट खेड़ा गुमानपुरा निवासी विजय प्रजापत पुत्र जगदीश प्रजापत की रिपोर्ट पर बैंक ऑफ़ इंडिया में गोल्ड वैल्यूएशन का कार्य करने वाले शहर के अजरा गली निवासी संजय सोनी पुत्र सत्यनारायण सोनी के खिलाफ झांसे में लेकर नकली सोने पर गोल्ड लोन उठाने का धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। एफआईआर में बताया कि फरियादी विजय प्रजापत ने इस्तगासा के आधार पर दी रिपोर्ट में बताया कि में पाजी ई मित्र लंका गेट पर कार्य कर्ता हु जहाँ सुरेंद्र पाजी के पास संजय सोनी नाम का व्यक्ति आता था । जिसे मेरी भी अच्छी पहचान हो गई। मुलजिम संजय सोनी अपने आप को बैंक ऑफ इण्डिया का गोल्ड लोन का वेल्यूवर बताता था और कहता था कि मैं लोगो को गाल्ड लोन दिलाता हूँ। 6 माह पूर्व मुलजिम ने  कहा कि मुझे पैसे की आवश्यकता है। मेरे पास सोना रखा हुआ है किन्तु मैं बैंक का गोल्ड  वेल्यूवर   होने के कारण बैंक से लोन नहीं ले सकता। मैं मेरा सोना बैंक में रखकर तुम्होर नाम से लोन ले लेता हूँ इस पर विजय उसकी बातो में आ गया और विजय के नाम से सोना बैंक में रखकर बैंक ऑफ इण्डिया से गोल्ड लोन ले लिया और पैसे संजय सोनी को दे दिये। 2 अप्रेल को बैंक का एक नोटिस मिला जिसमे दो खातों में 2,00,000/-रूपये अक्षरे दो लाख रूपये व 6,80,000/-रूपये अक्षरे छः लाख अस्सी हजार रूपये का गोल्ड लोन प्राप्त होना बताया तथा दोनों खातों में 2,07,314/-रूपये एवं 7,00,402/-रूपये बकाया बताये गये। साथ ही नोटिस में बताया गया कि संजय सोनी का सोना जिससे गोल्ड लोन लिया था वह नकली सोना है। इस पर कोतवाली पुलिस ने संजय सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर के कई बैंकों में नकली सोना रख लोगों के नाम से उठाया लोन
धोखाधड़ी का मुलजिम संजय सोनी बहुत शातिर अपराधी है वह शहर के एक दर्जन बैंकों में गोल्ड वेल्युवेशन करने का काम करता था। जिसका फायदा उठाकर कई लोगों को झांसे में लेकर उनके नाम से अलग अलग बैंकों से नकली सोने पर लोन उठा लिया।विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनी द्वारा बैंक ऑफ़ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ,एक्सिस बैंक सहित कई बैंकों से करोड़ों रुपए के लोन उठाने हैं। जिनकी एवज में नकली सोना बैंक में रखा गया है। मामला उजागर होने के बाद कई बैंकों ने उसे डिश पैनल कर दिया है। तथा लोन धारी को नोटिस जारी कर वसूली की जा रही है।