ताजातरीनराजस्थान

दिव्यांगजनों को संबल प्रदान करने के लिए 12 नवंबर से आयोजित होंगे शिविर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>दिव्यांगजनों को संबल प्रदान करने के लिए संयुक्त सहायता योजनान्तर्गत कृत्रिम, सहायक उपकरणों से लाभान्वित किए जाने के लिए पंचायत समिति सभागार में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने बताया कि संयुक्त सहायता योजनान्तर्गत 12 नवंबर को बूंदी एवं तालेडा पंचायत समिति सभागार में, 13 नवम्बर को नैनवां, हिंडोली पंचायत समिति सभागार एवं 14 नवम्बर को के.पाटन में पंचायत समिति सभागार में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्‍याण अधिकारी रामराज मीणा ने बताया कि ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, ब्लाइंड स्टिक एवं बैसाखी इत्‍यादि प्राप्त करने के लिए स्वयं का फोटो, दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं पेंशन पीपीओ की प्रति या आय प्रमाण पत्र शिविर में लेकर आना होगा।