“भारत में मानव अधिकार“ थीम पर हुआ शिविर का आयोजन
बून्दी.KrshnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> “भारत में मानव अधिकार“ थीम पर राजकीय कन्या महाविद्यालय बूंदी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन प्राचार्य डॉ. संदीप यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य वक्ता पीजी कॉलेज के डॉ. विकास कुमार शर्मा रहे। मुख्य वक्ता शर्मा ने मानवाधिकारों का अर्थ बताते हुए कहा कि मानव अधिकार हर व्यक्ति का नैसर्गिक या प्राकृतिक अधिकार है। उन्होंने एनएचआरसी के कार्य, भारत में मानवाधिकारों की स्थिति, भारत में मानवाधिकार आयोग के सामने मौजूद चुनौतियों तथा आगे भी राष्ट्रीय मानवाधिकार किस प्रकार अपने कार्य को आगे जारी रख सकता है, इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।
निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
इस मौके पर “मानव अधिकार महिलाओं के सन्दर्भ में“ विषयक एक निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें निर्णायक के रूप में डॉ. अरुणा अग्रवाल, डॉ. चंपा अग्रवाल रही। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विनीता कंवर, बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान नेहा शर्मा एवं रवीना वैष्णव बीए द्वितीय वर्ष ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर तनीषा गौतम बीए प्रथम वर्ष रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः रेणु कुमारी बीए प्रथम वर्ष, प्रियंका मीणा बीए प्रथम वर्ष, प्रिया कुमारी बीए प्रथम वर्ष रही। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. चंपा अग्रवाल एवं धन्यवाद शिविर प्रभारी डॉ मनीलता पचानौत ने किया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा धावाई के कुंड में श्रमदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।