बूंदी के युवाओं ने अंतर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव में किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व

राष्ट्रीय योग खिलाड़ी भूपेन्द्र योगी ने शिविर में विभिन्न देशों व राज्यों से सम्मिलित हुए युवा-संभागियो को सामूहिक योगाभ्यास करवाकर योग के स्वास्थ्य लाभ बताये, साथ ही ‘राजस्थानी सभ्यता व संस्कृति’ विषय पर उद्बोधन देकर विचार व्यक्त किये। एनएसओ जिलाध्यक्ष शिखर पंचोली ने राजस्थानी वाद्ययंत्र खड़ताल की प्रस्तुति दी व राजस्थानी कला, पहनावा, रहन-सहन, भौगोलिक स्थिति से संभागियो को अवगत कराया। कार्यक्रम में राजस्थान दल ने ‘घूमर’ नृत्य प्रस्तुत कर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रसारित किया। समापन समारोह में राजस्थान दल को आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। समारोह में दल को बाली, इंडोनेशिया से पद्म श्री अगुस इंद्र उदयना, फाउंडेशन के पंकज कुमार झाला समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।