ताजातरीनराजस्थान

बूंदी के युवाओं ने अंतर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव में किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- ग्लोबल पीस फाउंडेशन की ओर से 20 मार्च से 24 मार्च तक गुजरात राज्य के धोलका, अहमदाबाद में ‘शांति, सद्भावना, भाईचारा’ की थीम पर पाँच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय युवा कला एवं सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित किया गया। मुख्य चयनकर्ता हेमेंद्र पालड़िया ने बताया कि शिविर में इंडोनेशिया, श्रीलंका, नेपाल समेत 6 देशों एवं भारत के 24 राज्यों के चयनित युवा प्रतिभागियों ने भाग लेकर सांस्कृतिक आदान-प्रदान किया, साथ ही युवाओं ने स्व-प्रतिभा को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर साझा किया। बूंदी से राष्ट्रीय कार्यक्रमों से जुड़े ग्राम-बूंदी का गोठडा निवासी योग प्रशिक्षक भूपेन्द्र योगी, बालचंद पाड़ा निवासी एनएसओ जिलाध्यक्ष शिखर पंचोली व जागृति कौर ने राजस्थान दल में चयनित होकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया।
राष्ट्रीय योग खिलाड़ी भूपेन्द्र योगी ने शिविर में विभिन्न देशों व राज्यों से सम्मिलित हुए युवा-संभागियो को सामूहिक योगाभ्यास करवाकर योग के स्वास्थ्य लाभ बताये, साथ ही ‘राजस्थानी सभ्यता व संस्कृति’ विषय पर उद्बोधन देकर विचार व्यक्त किये। एनएसओ जिलाध्यक्ष शिखर पंचोली ने राजस्थानी वाद्ययंत्र खड़ताल की प्रस्तुति दी व राजस्थानी कला, पहनावा, रहन-सहन, भौगोलिक स्थिति से संभागियो को अवगत कराया। कार्यक्रम में राजस्थान दल ने ‘घूमर’ नृत्य प्रस्तुत कर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रसारित किया। समापन समारोह में राजस्थान दल को आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। समारोह में दल को बाली, इंडोनेशिया से पद्म श्री अगुस इंद्र उदयना, फाउंडेशन के पंकज कुमार झाला समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।