आध्यात्मिक पर्यटन सर्किट से जुड़ेगा बूंदी – स्पीकर बिरला
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-संसदीय क्षेत्र बून्दी के एकदिवसीय प्रवास पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को यहां आस्था के धाम मानधाता बालाजी मंदिर पर आयोजित मेला महोत्सव में सम्मिलित हुए। उन्होंने यहां विधिवित पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बिरला ने कहा कि मानधाता बालाजी हमारे आस्था और विश्वास के प्रतीक हैं श्रद्धालुओं की लंबे समय से मांग थी कि यहां छतरी का निर्माण हो। मुझे प्रसन्नता है कि बालाजी महाराज की असीम अनुकंपा से छतरी का निर्माण हुआ है। साथ ही, यहां का मार्ग भी पहले से अधिक सुगम हो गया है।
प्रभु के आशीर्वाद से हमारी बूंदी आध्यात्मिक पर्यटन सर्किट से जुड़ेगी। मेरा बूंदी का परिवार स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल रहे। मानधाता बालाजी महाराज की कृपा हम सब पर सदा बनी रहे, यही मेरी कामना है। बिरला ने अधिकारियों को मानधाता मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था करने के साथ पौधारोपण लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले भक्तों को न केवल प्रभु के दर्शन की मनोकामना पूरी होती है, बल्कि जैत सागर का मनोरम दृश्य भी उनके मन को आनंदित करता है।
गणेश पूरा गांव में आमजन की सुनी समस्याएं
स्पीकर ओम बिरला ने मांधाता बालाजी के दर्शन करने के बाद सीधा बून्दी के नयागांव में जनसुनवाई कर ग्रामीणों को परिवेदनाओं को सुना और निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अपील की गई कि वे सभी प्रबुद्धजनों के सुझाव लेकर गांव में विकास की प्राथमिकताएं तय करें, ताकि उनकी आशाओं के अनुरूप कार्य किया जा सके। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा, डीएफओ संजीव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर आदि अधिकारीगण मौजूद थे।
यह जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,जिला परिषद सदस्य शक्ति सिंह , पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत , पूर्व सभापति महावीर मोदी, शहर जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, कुंज बिहारी बिल्या,रुपेश शर्मा, रामबाबू ,भरत शर्मा, संजय लाटी, निर्मल मालव ,अशोक जैन, मानस जैन, मोजी नुवाल, रामेश्वर मीणा, उपखंड अधिकारी भावना सिंह, गौरव शर्मा , अमित निंबार्क सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।