बालिका सशक्तिकरण और बाल संरक्षण की ओर बूंदी का संकल्प
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला कलक्टर द्वारा अनुमोदित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल संरक्षण जिला विशिष्ट कार्ययोजना की अनुपालना तथा प्रभावी क्रियान्वयन हेतु महिला अधिकारिता, बाल अधिकारिता विभाग व एक्शन एड-यूनिसेफ़ के संयुक्त तत्वावधान में बाल श्रम मुक्त बूंदी एवं यस टू स्कूल अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के दूसरे दिन ग्राम साथिनों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व समुदाय हितधारकों को बाल संरक्षण, बालिका सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य हितधारकों को बाल संरक्षण के लिए प्रभावी रणनीति बनाने एवं उसे लागू करने के लिए सक्षम बनाना रहा। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भेरू प्रकाश नागर ने कहा कि बालिकाओं एवं बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित कर कार्य को गति देना इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है। वहीं, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हुकमचंद जाजोरिया ने कहा कि संस्कारवान पीढ़ी के निर्माण हेतु हर बच्चे को भयमुक्त वातावरण देना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। संरक्षण अधिकारी गोविंद कुमार गौतम ने बाल संरक्षण में विभिन्न हितधारकों की भूमिका व जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला।
एक्शन एड-यूनिसेफ़ के जिला समन्वयक ज़हीर आलम ने अभियान की जानकारी दी और संकटग्रस्त बच्चों, बालिकाओं व किशोरियों की पहचान व उन्हें शिक्षा से जोड़ने संबंधी प्रपत्रों पर प्रतिभागियों का क्षमता निर्माण किया। महिला अधिकारिता विभाग की डीएचईडब्ल्यू जेंडर स्पेशलिस्ट विनिता अग्रवाल व पर्यवेक्षक श्रीमती सुमन बैरवा ने विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिए उपस्थितजनों को प्रेरित किया कानूनी सलाहकार एड. प्रिया व एड. अनस सिद्दीकी ने असंगठित महिला श्रमिकों के लिए उत्पीड़न रहित कार्यस्थल सुनिश्चित करने हेतु चलाए जा रहे 90 दिवसीय अभियान व पॉश एक्ट के कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी।
कार्यशाला में हितधारकों ने अपने अनुभव साझा किए और एक-दूसरे से सीखने का अवसर प्राप्त किया। कार्यशाला के अंत में सभी ने बाल श्रम मुक्त व शिक्षा युक्त बूंदी की शपथ ली।
इस अवसर पर बाल अधिकारिता से आउट रीच वर्कर दीपिका वशिष्ठ, पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र की प्रबंधक पूर्णिमा गौतम, काउंसलर सलोनी शर्मा व अक्षिता चारण, कानूनी परामर्शदाता, ग्राम साथिनें, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अनेक हितधारक उपस्थित रहे।