खेलताजातरीनराजस्थान

रन फॉर विकसित राजस्थान’ के लिए दौड़ा बूंदी

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- आमजन को प्रदेश की विकास की यात्रा से जोड़ने और स्वस्थ एवं समृद्ध राजस्थान के संकल्प को साकार करने के उद्देश्‍य से राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को बूंदी के खेल संकुल से जिला स्तरीय ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों, युवाओं और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर विकसित राजस्थान का संदेश जन-जन तक पहुँचाया।
खेल संकुल परिसर से अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीणा, पूर्व विधायक अशोक डोगरा, जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने संयुक्त रूप से मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान ‘विकसित राजस्थान’ के संकल्प को दोहराया गया।
खेल संकुल से शुरू हुई यह दौड़ शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों और ऐतिहासिक स्थलों से होकर गुजरी। मैराथन खेल संकुल से रवाना होकर खोजा गेट, अम्बेडकर सर्किल, रानी जी की बावड़ी, पुलिस कंट्रोल रूम, कोटा रोड, सर्किट हाउस होते हुए पुनः खेल संकुल पर पहुँचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर मैराथन के विजेताओं को पुरस्‍कार भी दिए गए। मैराथन में बालक वर्ग में करण निषाद प्रथम, कैलाश मीना द्वितीय, संजीव राणा तृतीय स्थान पर रहें, वहीं बालिका वर्ग में प्रेरणा चौधरी प्रथम, कोमल चौधरी दूसरे तथा करिश्‍मा कुमारी ने तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी हर्षवर्धन सिंह, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक धनराज मीणा, राजकुमार श्रृंगी, सुरेन्‍द्र सिंह सोलंकी, माधवप्रसाद विजयवर्गीय आदि मौजूद रहें।