24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहा नगर परिषद बूंदी का अग्निशमन अनुभाग
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली महोत्सव बूंदी शहर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस दीपावली पर बूंदी शहर में 30 अक्टूबर की रात से 4 नवंबर की सुबह तक नगर परिषद बूंदी अग्निशमन अनुभाग के अधिकारी कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहे। दीपावली त्यौहार के दौरान बूंदी शहर में 8 से अधिक स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुई। आगजनी की सूचना कंट्रोल रूम पर प्राप्त हुई, जिस पर सभी घटना स्थलों पर आग पर काबू पा लिया गया।।
*नगर परिषद बूंदी सहायक अग्निशमन अधिकारी अब्दुल मतीन मंसूरी* ने बताया कि कंट्रोल रूम पर अधिकतम कचरे की आग, तथा खाली प्लॉट में आग, एवं भूसे की आग, की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तुरंत काबू पाया गया एवं इसके अलावा छोटे तलाब के पास कचरा डिपो में , रेलवे स्टेशन बूंदी के पास कचरा डिपो में, पुलिस चौकी के पीछे बाढ़ मै, गुरुनानक कॉलोनी शोभाराम जी के खाली प्लाट में, बहादुर सर्किल सब्जीमंडी में, नैनवा रोड लाइट विभाग के ट्रांसफार्मर में, अजेता भूसे की आग , पर की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर तुरंत काबू पा लिया गया एवं किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।