ताजातरीनराजस्थानस्वास्थ्य

बूंदी मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी हुई दूर, 42 चिकित्सक बने सहायक आचार्य

बूंदी.KrishnakantRathore? @www.rubarunews.com>> तलाव गांव स्थित मेडिकल कॉलेज में अब फैकल्टी की कमी दूर हो गई है। मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत छात्रों को अब शैक्षणिक कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। जिला अस्पताल में कार्यरत 42 चिकित्सकों को प्रदेश सरकार द्वारा सहायक आचार्य के पद पर नियुक्त किया गया है। यह सभी चिकित्सक अब मेडिकल कॉलेज में सहायक आचार्य पद पर कार्य करते हुए शैक्षणिक कार्य संपादित करवाएंगे। जिला मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसआर मीणा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिन चिकित्सकों को सतर्क आचार्य पद पर नियुक्त किया गया था, उन्होंने अपनी उपस्थिति मेडिकल कॉलेज में दर्ज कर दी है सभी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।
यह बने सहायक आचार्य
जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ. पवन भारद्वाज, डॉ. अनिल कुमार जांगिड़, डॉ. भोला शंकर मीणा, डॉ. मोहम्मद खालिद खान, डॉ. एसडी खरेडिया, डॉ. पुखराज मीणा, डॉ. राकेश तनेजा, डॉ. प्रभाकर विजय, डॉ. अनिल सैनी, डॉ. अमर शर्मा, डॉ. चंद्रेश मीणा, डॉ. अमर सिंह सोकरिया, डॉ. शिवानी मीणा, डॉ. प्रतिभा मीणा डॉ. पंकज कुमार शर्मा, डॉ. सत्यनारायण मीणा, डॉ. धनराज मधुर, डॉ. धनराज मीणा, डॉ. रोहित पहाडिया, डॉ. निजामुद्दीन, डॉ. लतीफ उल हसन, डॉ. नरेश जाटोलिया, डॉ. रघुवीर मीणा, डॉ. राजीव कुमार मीणा, डॉ. जितेंद्र मीणा, डॉ. पुरुषोत्तम कुमार महावर, डॉ. आशिक अली, डॉ. महेंद्र कुमार गोचर, डॉ. स्वप्निल गुप्ता, डॉ. मधु सेन, डॉ. अनामिका शर्मा, डॉ. लक्ष्मी नारायण मीणा, डॉ. भागचंद नागर, डॉ. मिथिलेश गोस्वामी, डॉ. मोहम्मद जावेद, डॉ. आशिष कुमार शर्मा, डॉ. गोविंद प्रसाद गुप्ता, डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल, डॉ. आशीष व्यास, डॉ. गजेंद्र व्यास, डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. सीमा शर्मा शामिल है।