ताजातरीनराजस्थान

बूंदी की प्राकृतिक वादियों ने भी किया वंदे भारत ट्रेन का स्वागत

बूंदी.KrishnakantRathore? @www.rubarunews.com>> उदयपुर से आगरा के लिए शुरू हुई वंदे भारत ट्रैन ने अपने प्रथम फेरे में भीमलत की प्राकृतिक वादियों से बूंदी जिले में प्रवेश किया। रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर जोन भीमलत क्षेत्र के जंगलों का प्राकृतिक सौंदर्य यहां से गुजरने वाले यात्रियों को आकर्षित करता है। यह रेल लाइन भीमलत बांध के किनारे व जलप्रपात से होते हुए 320 मीटर लंबी भीमलत सुरंग के रास्ते बून्दी में प्रवेश करती है। यहां अभयपुरा बांध के साथ साथ भीमलत वैली का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। यह प्राकृतिक वैली उदयपुर व चित्तौड़ की तरफ से आने वाले पर्यटकों व रेल यात्रियों का हरियाली के साथ स्वागत करती है।